कोरोनोवायरस महामारी के चलते , दुनिया भर में तहलका मचा हुआ है । क्योकि इस महामारी की वजह से दुनिया भर में काफी जनहानि हुई है ।
इसी बिच कल गुरुवार १९ मार्च २०२० को भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने TV के माद्यम से लोगो को इस महामारी से बचने व् इसको फैलने से रोकने पर चर्चा की ।
PM MODI ने भारत वासियो से निवेदन किया है की 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू का पालन करें।
अब कई लोगो के मन में अनेक प्रश्न आते है , जैसे ” जनता कर्फ्यू क्या है ? , कब तक इसका पालन करना है ? आदि ”
सबसे पहले जानते है की आखिर जनता कर्फ्यू का मतलब क्या होता है ?
जनता कर्फ्यू का सरल भाषा में ” सामाजिक दुरी ,भीड़ में न जाना , अपने घर में रहना” होता है।
प्रधान मंत्री ने लोगो से आग्रह किया है की 22 मार्च 2020 को सुबह 7 से शाम 9 बजे तक कृपया घर में ही रहे , अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही बहार निकले।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा है , ये सिर्फ एक trial है , जरूरत पड़ने पर आगे भी जनता कर्फ्यू का पालन करना पड़ सकता है।
जनता कर्फ्यू से क्या फायदा होगा ?
कई लोग ये सोच रहे है की आखिर जनता कर्फ्यू से इस कोरोना वायरस नामक घातक महामारी से कैसे बचा जा सकता है ।
जनता कर्फ्यू की वजह से लोग लगबग 24 घंटे तक बहार नहीं निकलेंगे , और बहार किसी वास्तु को नहीं छुएंगे , डॉक्टर्स का मानना है की कोरोना वायरस किसी एक जगह सिर्फ 10 या 12 घंटे तक जीवित रहता है ।
तो ये जाहिर सी बात है की अगर लोग बहार नहीं निकलेंगे तो ये महामारी फैलने से बचेगी।
सभी चित्तौड़ वासी से निवेदन है की कृपया अपने घरो में रहे और सुरक्षित रहे ।
Important Links :-