कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए चित्तौड़गढ़ में जिला स्तर पर वार रूम की स्थापना
चित्तौड़गढ़, 25 मार्च/ कोरोना वायरस कोविड– 19 के संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा लागू लॉक डाउन से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर( प्रशासन) चित्तौड़गढ़ मुकेश कुमार कलाल की अध्यक्षता में जिला स्तर पर एक वॉर रूम की स्थापना की गई है। कोरोनावायरस कोविड 19 के फैलने के परिणाम स्वरुप जिले में किए गए लॉक डाउन से आने वाली समस्त समस्याओं एवं जनसाधारण समस्याओं से निपटने के लिए एक वार रूम स्थापित किया गया है। यह 24 घंटे जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नंबर 17 व 18 में कार्यरत रहेगा। उक्त वॉर रूम में अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया जाकर निर्देशित किया जाता है कि वे वॉर रूम में उपस्थित रहकर नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य संपादित करेंगे तथा जिला कलेक्टर को अवगत कराएंगे। साथ ही संपर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाले परिवादों का भी त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
- अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन चित्तौड़गढ़ मुकेश कुमार कलाल मोबाइल नंबर 9166550509
- को नोडल अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ श्रीमती सरिता सिंह मोबाइल नंबर 9928951144,
- कोषाधिकारी चित्तौड़गढ़ श्री भागीरथ सिंह 7742898795,
- नगर परिषद चित्तौड़गढ़ श्रीमती दुर्गा कुमारी मोबाइल नंबर 7742263343, 9461674850,
- क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चित्तौड़गढ़ जेपी बैरवा 9414226222,
- आर डी साहू वाणिज्यिक कर अधिकारी चित्तौड़गढ़ 9414204711,
- जिला रसद अधिकारी चित्तौड़गढ़ श्रीमती बीजल सुराणा, 9166977997,
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौड़गढ़ डॉ इंद्रजीत सिंह 90019 90600,
- सहायक निदेशक महिला अधिकारिता चित्तौड़गढ़ राकेश तंवर 9887914009,
- सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग चित्तौड़गढ़ अश्विनी कुमार शर्मा 9414662231,
- प्रोग्रामर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग चित्तौड़गढ़ प्रवीण जैन 9414735053
को सदस्य नियुक्त किया गया है। उक्त नियुक्त अधिकारीगण जिला कलक्टर की स्वीकृति प्राप्त किए बिना अवकाश पर नहीं रहेंगे और मुख्यालय भी नहीं छोड़ेंगे। उक्त आदेश जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा द्वारा जारी किया गया है।
आमजन कोरोना वायरस संक्रमण संबंधित कोई भी जानकारी उपखंड क्षेत्र के नियंत्रण कक्ष में दें –जिला कलक्टर
चित्तौड़गढ़ 25 मार्च/ जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने जिले में कोरोना वायरस संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी अथवा तहसीलदार से संपर्क करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उपखंड क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत है।
जिले के उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ के मोबाइल नंबर 9198909762,
- निंबाहेड़ा के 9414292018,
- भदेसर के 9461303959,
- बड़ीसादड़ी के 992900370,
- कपासन के 9983455678,
- राशमी के 8562893895,
- गंगरार के 9928946217,
- बेगूं के 9772950558
- एवं रावतभाटा उपखण्ड अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9414354751 हैं।
- इसी प्रकार तहसीलदार चित्तौड़गढ़ के मोबाइल नंबर 9414438351,
- कपासन के 9636903908,
- गंगरार के 9414438351,
- बड़ीसादड़ी के 9414353320,
- डूंगला के 9460726992,
- निंबाहेड़ा के 9414618581,
- भदेसर के 9414353320,
- बेगूं के 9602503071,
- रावतभाटा के 9680278328
- एवं भोपालसागर तहसीलदार के मोबाइल नम्बर 9929055057 हैं।
- उपखंड स्तर के नियंत्रण कक्षों के दूरभाष नंबर के क्रम में कपासन के 01476-230223,
- भोपालसागर के 01476-244130,
- राशमी के 01471-226327,
- चित्तौड़गढ़ के 01472-241111,
- डूंगला के 01470-247222,
- भदेसर के 01470-248760,
- निंबाहेड़ा के 01477-221543,
- बेगूं के 01474-230135,
- गंगरार के 01471-220246,
- बड़ीसादड़ी के 01473-264240
- एवं रावतभाटा के 9414733555 हैं।
- जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01472-244923 हैं।